565 उर्दू शक्षिकों के नियोजन का रास्ता साफ
565 उर्दू शिक्षकों के नियोजन का रास्ता साफ नवादा (नगर). उर्दू शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है़. राज्य कार्यालय के द्वारा टीइटी पास अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध होने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्थापना के डीपीओ एसके मंडल ने बताया कि पटना में शुक्रवार को हुई बैठक में बताया […]
565 उर्दू शिक्षकों के नियोजन का रास्ता साफ नवादा (नगर). उर्दू शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है़. राज्य कार्यालय के द्वारा टीइटी पास अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध होने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्थापना के डीपीओ एसके मंडल ने बताया कि पटना में शुक्रवार को हुई बैठक में बताया गया कि हाइ कोर्ट के फैसले के बाद टीइटी पास अभ्यर्थियों की तीसरी फाइनल रिजल्ट के आधार पर नियोजन किया जाना है़. रिजल्ट की सीडी उपलब्ध होने के साथ ही रोस्टर को फाइनल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिले में कुल 565 उर्दू शिक्षकों का पद खाली है़. इसके लिए पंचायत व प्रखंडवार नियोजन इकाईयों से रोस्टर अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.