रोकें ….शराब बंदी से जिले में 74 करोड़ रुपये की होगी सरकारी क्षति

रोकें ….शराब बंदी से जिले में 74 करोड़ रुपये की होगी सरकारी क्षति नवादा, कार्यालयप्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भले ही चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदे कर प्रदेश में शराब बंदी को 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने की घोषणा कर दी है़ परंतु इस घोषणा के बाद अकेले नवादा जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

रोकें ….शराब बंदी से जिले में 74 करोड़ रुपये की होगी सरकारी क्षति नवादा, कार्यालयप्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भले ही चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदे कर प्रदेश में शराब बंदी को 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने की घोषणा कर दी है़ परंतु इस घोषणा के बाद अकेले नवादा जिले से सरकार को मिलने वाले सलाना लगभग 74 करोड़ रुपये राजस्व की क्षति होगी़ इस धंधे से जुड़े एक हजार से अधिक लोग बोरोजगार हो जायेंगे़ सरकार की ओर से पिछले तीन वर्ष के दौरान जिस तरह से गली-गली शराब की दुकान खुलने का परिणाम रहा कि लोगों द्वारा इतनी जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया गया है़ आंदोलन के दबाव में आकर सरकार के इस निर्णय से बिहार को 6 सौ करोड़ रुपये से अधिक की क्षति होगी़ इसकी भरपाई दूसरे मद से कर पाना फिलहाल छह महीनों तक संभव नहीं हो पायेगा़ सरकार के इस निर्णय से शराब विरोधियों में खुषी की लहर देखी जा रही है़ लोगों द्वारा निर्णय का स्वागत किया जा रहा है परंतु शराब के शौक रखनेवाले लोगों का मानना है कि सरकार के इस निर्णय के बाद पार्टी फंगषन के दौरान थोड़ी-थोड़ी पिया करो भी नहीं मिल पायेगी़ सरकार के इस निर्णय के बाद कालाबाजारी में शराब बेचने वालों की पौवारा होगी़ अवैध शराब का निर्माण तेज गति से बढ़ेगा़ या कहे कि इस शराब बंदी के बाद अवैध शराब निर्माण उद्योग कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लेगा़

Next Article

Exit mobile version