अनुचर बगैर ड्यूटी का ले रहा मानदेय वारिसलीगंज बीआरसी भवन में ओपेन डिस्टेंस लर्निंग प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों व साधनसेवी की सुविधा के उद्देश्य से बहाल किये गये अनुचर (सेवक) ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. 2013 में इस पद पर बहाल प्रखंड के गोड़ापर निवासी बिंदेश्वर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार की उपस्थिति मौजूदा समय तक नहीं देखी गयी. जबकि, विभाग द्वारा तय की गयी मानदेय की राशि घर बैठे ली जा रही है. साधनसेवी डॉ दिनेश कुमार, दयानन्द प्रसाद, शिखा रानी बहुगुणा व जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि अनुचर पद पर बहाल राजीव प्रशिक्षण के दौरान नहीं आते हैं. शिक्षक प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, अजय पासवान, पप्पू कुमार व रुक्मिणी कुमारी आदि का कहना है कि आज तक राजीव को नहीं देखा है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अनुचर पद पर कौन बहाल है, इसकी जानकारी न हमें है और न ही आज तक देखा गया. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अनुचर बगैर ड्यूटी का ले रहा मानदेय
अनुचर बगैर ड्यूटी का ले रहा मानदेय वारिसलीगंज बीआरसी भवन में ओपेन डिस्टेंस लर्निंग प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों व साधनसेवी की सुविधा के उद्देश्य से बहाल किये गये अनुचर (सेवक) ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. 2013 में इस पद पर बहाल प्रखंड के गोड़ापर निवासी बिंदेश्वर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार की उपस्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement