हजारों यूनिट लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज
हजारों यूनिट लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज हिसुआप्रखंड के हजारों यूनिट लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनाज नहीं मिल पा रहा है़ प्रखंड के लगभग 24 हजार यूनिट उपभोक्ता हर माह इससे वंचित हो रहे हैं. हिसुआ में कुल लगभग एक लाख यूनिट उपभोक्ताओं का खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्ड बना है. […]
हजारों यूनिट लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज हिसुआप्रखंड के हजारों यूनिट लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनाज नहीं मिल पा रहा है़ प्रखंड के लगभग 24 हजार यूनिट उपभोक्ता हर माह इससे वंचित हो रहे हैं. हिसुआ में कुल लगभग एक लाख यूनिट उपभोक्ताओं का खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्ड बना है. पर अनाज का आवंटन मात्र 76 हजार यूनिटों का ही आता है़ कार्ड रहते अनाज नहीं मिलने से आम लाभुक जनवितरण प्रणाली के डीलरों के माथे पर सवार रहा करते हैं. डीलरों को जबाब देते नहीं बनता है़ विभाग भी कुछ करने में असर्मथता जाहिर करता है़ एमओ ने बताया कि इस मुद्दे पर लगातार झेलना पड़ता है़ आम शिकायतें आती है पर निपटारा किया जा रहा है़ उच्च अधिकारियों को लिख कर भेजा जा रहा है़