आइसेक्ट ओलिंपियाड की परीक्षा आयोजित
आइसेक्ट ओलिंपियाड की परीक्षा आयोजित फोटो-7नवादा (नगर)नेशनल स्कील डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की पार्टनर संस्था आइसेक्ट द्वारा नॉलेज ओलिंपियाड का आयोजन रविवार को गांधी इंटर स्कूल में किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन भागों में बांट कर किया गया. पहले ग्रुप में वर्ग छह से आठ तक के बच्चे, दूसरे ग्रुप में वर्ग नौ से 12वीं तक […]
आइसेक्ट ओलिंपियाड की परीक्षा आयोजित फोटो-7नवादा (नगर)नेशनल स्कील डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की पार्टनर संस्था आइसेक्ट द्वारा नॉलेज ओलिंपियाड का आयोजन रविवार को गांधी इंटर स्कूल में किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन भागों में बांट कर किया गया. पहले ग्रुप में वर्ग छह से आठ तक के बच्चे, दूसरे ग्रुप में वर्ग नौ से 12वीं तक के बच्चे तथा तीसरे ग्रुप में स्नातक व पीजी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. युवाओं के बीच कौशल विकास करने एवं स्कील के महत्व को समझाने के लिए आइसेक्ट वर्षों से काम कर रहा है. रविवार को आयोजित परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे गये, जिसमें कंप्यूटर, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंक गणित, तर्क शक्ति आदि के प्रश्न थे. संस्था के ब्रांच मैनेजर चंदन प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी ग्रुपों में सफल रहनेवाले विद्याथिर्यों को टैबलेट, स्मार्ट मोबाइल फोन, 32 जीबी का पैन ड्राइव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में इंद्रजीत कुमार, दीपम कुमार, रतनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.