समाज को गढ़ते हैं शक्षिक

समाज को गढ़ते हैं शिक्षक प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई नये व पुराने बीइओ का भी हुआ सम्मानफोटो-7नवादा (नगर)मध्य विद्यालय पार नवादा के प्रधानाध्यापक सह सदर प्रखंड निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मोहम्मद हन्नान खां के सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. स्कूल परिसर में हुए समारोह में प्रखंड के पूर्व बीइओ अनंत कुमार व वर्तमान बीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

समाज को गढ़ते हैं शिक्षक प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई नये व पुराने बीइओ का भी हुआ सम्मानफोटो-7नवादा (नगर)मध्य विद्यालय पार नवादा के प्रधानाध्यापक सह सदर प्रखंड निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मोहम्मद हन्नान खां के सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. स्कूल परिसर में हुए समारोह में प्रखंड के पूर्व बीइओ अनंत कुमार व वर्तमान बीइओ अनिल कुमार शर्मा काे भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मोहम्मद हन्नान के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानाध्यापक के रूप में एक अभिभावक के रूप में काम किया है. संकुल समन्वयक मोहम्मद नसीरउद्दीन ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने का काम करता है. हमलोग इनके नेतृत्व को हमेशा याद करेंगे. कार्यक्रम में बक्सर में ट्रांसफर हुए बीइओ अनंत कुमार व वर्तमान पदास्थापित बीइओ अनिल कुमार शर्मा का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह, प्रधान सचिव बीके सिंह, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज अंसारी, पुष्कर कुमार अरूण, अमित कुमार घोष, अविनाश कुमार, कविता कुमारी, तालिमी मरकज के अनीश उलज्जमा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version