फसल कटनी का किया निरीक्षण

फसल कटनी का किया निरीक्षण फोटो-11वारिसलीगंज . प्रखंड के बालाचक राजस्व ग्राम में अगहनी धान फसल कटनी का निरीक्षण उप निदेशक, वंशीधर मिश्र सांख्यिकी मगध प्रमंडल गया ने किया. इस अवसर पर उप निदेशक ने वारिसलीगंज प्रखंड में अच्छी उपज की उम्मीद की है. यह प्रयोग बालाचक के किसान के खेत में 50 वर्ग मीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

फसल कटनी का किया निरीक्षण फोटो-11वारिसलीगंज . प्रखंड के बालाचक राजस्व ग्राम में अगहनी धान फसल कटनी का निरीक्षण उप निदेशक, वंशीधर मिश्र सांख्यिकी मगध प्रमंडल गया ने किया. इस अवसर पर उप निदेशक ने वारिसलीगंज प्रखंड में अच्छी उपज की उम्मीद की है. यह प्रयोग बालाचक के किसान के खेत में 50 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में किया गया. इसमें पता चला कि इस प्रखंड में अन्य प्रखंडों के अपेक्षा धान की उपज बहुत अच्छी है. गौरतलब है कि किसान ने इस खेत में लोकनाथ 505 बीज की रोपनी किये थे. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण ने बताया कि प्रत्येक अंचलों में 20 कटनी प्रयोग की जानी है. इसके प्राथमिक प्रयोगकर्ता अंचल निरीक्षक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी होते हैं. इन्हें हर हाल में शत-प्रतिशत कटनी प्रयोग संपादित करना है. इस कटनी प्रयोग के अवसर पर उप निदेशक सांख्यिकी के साथ सीओ वारिसलीगंज, बीएअो, अंचल निरीक्षक व काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version