दांगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन 27 को
दांगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन 27 को रजौली. दांगी समाज का प्रांतीय सममेलन 27 दिसंबर को अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा में होगा. इसको लेकर यहां के दांगी समाज ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. दांगी समाज के प्रांतीय सदस्य शिवनंदन सिंह दांगी व जिला संयोजक मनोज कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से कहा कि […]
दांगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन 27 को रजौली. दांगी समाज का प्रांतीय सममेलन 27 दिसंबर को अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा में होगा. इसको लेकर यहां के दांगी समाज ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. दांगी समाज के प्रांतीय सदस्य शिवनंदन सिंह दांगी व जिला संयोजक मनोज कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्मेलन की रूप-रेखा तैयार करने के लिए दर्जनों गांव जा-जाकर सभी का मंतव्य लिया जा रहा है. सोमवार को रजौली प्रखंड के अंधरवारी, परमचक, नेमन विगहा, तारगीर, लक्ष्मीपुर, पसरैला, कमालपुर आदि गांव का दांगी नेताओं ने दौरा किया. दौरा में वीरेंद्र दांगी, प्रेम कुमार बोस, रविकांत आदि शामिल थे.