नेता चुने जाने पर खुशी
नेता चुने जाने पर खुशी वारिसलीगंज. भाजपा विधायक दल के नेता गया के विधायक व पूर्व मेत्री प्रेम कुमार के चुने जाने पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है. इनके नेता पद पर मनोनयन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. खुशी व्यक्त करने वालों में देवाश्रय सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, केदार प्रसाद, बासो राम, […]
नेता चुने जाने पर खुशी वारिसलीगंज. भाजपा विधायक दल के नेता गया के विधायक व पूर्व मेत्री प्रेम कुमार के चुने जाने पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है. इनके नेता पद पर मनोनयन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. खुशी व्यक्त करने वालों में देवाश्रय सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, केदार प्रसाद, बासो राम, निरंजन कुमार, कंचन कुमार, दिलीप कुमार राय, बब्लू साही, संजय कुमार मंगल, श्याम सुंदर सिंह, विजय किशोर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.