स्कूली बच्चों में संस्कार जगाने की पहल गायत्री शक्ति पीठ ने स्कूलों में पुस्तकों का स्टाॅल लगाने का शुरू किया काम संदेशात्मक पुस्तकें आधी कीमत पर बच्चों तक पहुंचाने की पहलफोटो- 3प्रतिनिधि, हिसुआशहर के गायत्री शक्ति पीठ की महिला मंडल ने स्कूली बच्चों में भारतीय संस्कार जगाने की पहल शुरू की है़ महिला मंडल की महिलाएं विद्यालयों में पुस्तकों का स्टॉल लगा कर आधी कीमत पर बच्चों में किताबें बेच रही है़ गायत्री साहित्य, प्रेरणादायी पुस्तकें सहित जीवन में सदगुण, अनुशासन, सफलता, शिष्टाचार आदि सीखाने वाली पुस्तकों का कई स्टॉल छोटे पुस्तक मेले के रूप में लगाया जा रहा है़ मंगलवार को शहर के ज्ञान गंगा विद्यालय से इसकी शुरुआत हुई़ वहां महिला मंडल की महिलाओं ने शांतिकुंज हरिद्वार प्रकाशन, गायत्री ट्रस्ट प्रकाशन, युग निर्माण योजना, मथुरा प्रकाशन, अखंड ज्योति प्रकाशन सहित आधे दर्जन से अधिक प्रकाशनों को अलग-अलग स्टॉल लगाया़ हर स्टॉल पर दो-दो महिलाएं लगी हुई थी़ बच्चों में मानवीय व धार्मिक गुणों के विकास सहित सफलता की कुंजी वाली पुस्तकें आधी कीमत पर बेची जा रही थी़ सुख चाहें तो पायें, जिंदगी में हंसते रहे, शिष्टाचार और सहयोग, हरीतिमा संर्वान, श्रम है सुख का सेतु, शिष्ट बने-सज्जन बने, सफलता के तीन साधक, आलस्य छोड़िये परिश्रमी बनिये, स्वास्थ्य रक्षा, सत्कर्म-सद्भाव व सहज्ञान आदि पुस्तकें बच्चों को आकर्षित कर रही थी. स्टॉल लगाने में रजनी देवी, सरोज कंधवे, लक्ष्मी बरनवाल, अनीता देवी, मुन्नी देवी, सरोज देवी, अनीता, मुन्नी कुमारी आदि जुटी हुई थी़
BREAKING NEWS
स्कूली बच्चों में संस्कार जगाने की पहल
स्कूली बच्चों में संस्कार जगाने की पहल गायत्री शक्ति पीठ ने स्कूलों में पुस्तकों का स्टाॅल लगाने का शुरू किया काम संदेशात्मक पुस्तकें आधी कीमत पर बच्चों तक पहुंचाने की पहलफोटो- 3प्रतिनिधि, हिसुआशहर के गायत्री शक्ति पीठ की महिला मंडल ने स्कूली बच्चों में भारतीय संस्कार जगाने की पहल शुरू की है़ महिला मंडल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement