असिहष्णु नहीं है हमारा राष्ट्र
असिहष्णु नहीं है हमारा राष्ट्र नवादा कार्यालय. शहर के सोनारपट्टी स्थित आर्य समाज मंदिर में मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा असिहष्णुता के नाम पर समाज में चल रहे कुत्सित विचारों की घोर निंदा की गयी. राष्ट्र में धर्मातंरण, विदेशी घुसपैट जैसे कारणों से देश की एकता […]
असिहष्णु नहीं है हमारा राष्ट्र नवादा कार्यालय. शहर के सोनारपट्टी स्थित आर्य समाज मंदिर में मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा असिहष्णुता के नाम पर समाज में चल रहे कुत्सित विचारों की घोर निंदा की गयी. राष्ट्र में धर्मातंरण, विदेशी घुसपैट जैसे कारणों से देश की एकता व अखंडता पर मंडरा रहे खतरे को इंगित किया गया. एक समान नागरिक संहिता को देश में लागू करने की वकालत की गयी है. हमारा संविधान सर्वधर्म समभाव का द्योतक है, ऐसे में देश की अहिसष्णुता पर ऊंगली उठाना अनुचित है. नागरिक को देश व समाज को सही दिशा की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए. गोष्ठी में आर्य समाज के मंत्री राजेश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मनोज आर्य, प्रेमशीला आर्य, सुनीता आर्य, नेहा गुप्ता, शांति आर्य आदि ने अपने विचारों को रखा.