आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे पोशाक के रुपये
आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे पोशाक के रुपयेफोटो-9नवादा (नगर). जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में डीएम मनोज कुमार के निर्देश के बाद मंगलवार को बच्चों के बीच पोशाक के रुपये का वितरण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को पोशाक के लिए 250 रुपये दिये गये. सीडीपीओ ने ननौरा पंचायत में पोशाक के रुपये वितरण […]
आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे पोशाक के रुपयेफोटो-9नवादा (नगर). जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में डीएम मनोज कुमार के निर्देश के बाद मंगलवार को बच्चों के बीच पोशाक के रुपये का वितरण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को पोशाक के लिए 250 रुपये दिये गये. सीडीपीओ ने ननौरा पंचायत में पोशाक के रुपये वितरण का निरीक्षण किया. शहर के कई अन्य केंद्रों पर भी बच्चों के बीच रुपये वितरण हुआ. गौरतलब है कि डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक साथ पोशाक राशि वितरण करने का आदेश दिया था. इसी को लेकर सभी केंद्रों पर रौनक देखी गयी. पंपू कल रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका संगीता गुप्ता व सहायिका सुशीला कुमारी ने केंद्र में पढ़ने वाले सभी 40 बच्चों के बीच 250-250 रुपये का वितरण किया. समाजसेवी कुसुम देवी की अध्यक्षता में वितरण किया गया.