3716 किसानों को मिलेगा स्‍वॉयल हेल्थ कार्ड

नवादा कार्यालय : अपने कार्यालय कक्ष में डीएम मनोज कुमार ने मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुलायी. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने रबी फसलों से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी. साथ ही खरीफ फसल के तहत डीजल अनुदान वितरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:23 AM
नवादा कार्यालय : अपने कार्यालय कक्ष में डीएम मनोज कुमार ने मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुलायी. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने रबी फसलों से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी. साथ ही खरीफ फसल के तहत डीजल अनुदान वितरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस दौरान डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली को डीजल वितरण की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि रबी फसल के लिए भी डीजल अनुदान देने की स्वीकृति प्रदेश सरकार से मिल गयी है. गेहूं के लिए तीन सिंचाई व अन्य फसलों के लिए दो सिंचाई के लिए पहले किस्त का अनुदान किसानों को दिया जायेगा. डीएम ने कृषि यंत्रों के वितरण से संबंधित लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली.
उन्होंने पांच दिसंबर को जिले में आयोजित होने वाले मिट्टी दिवस के अवसर पर स्वायल हेल्थ कार्ड के वितरण के संबंध में भी कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएओ ने बताया कि खरीफ में किसानों से मिट्टी का नमूना ग्रेड बनाकर लिया गया था. इसके तहत 3716 स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किसानों के बीच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शेष बचे लक्ष्य को रबी के लक्ष्य के साथ पूरा कर लिया जायेगा, इसके लिए नमूना लिया जा रहा है.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि फेज 11 के तहत विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को हर हाल में अविलंब चालू करवायें. कार्यपालक अभियंता फुलवरिया डैम ने बताया कि डैम में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है. इसे 15 दिसंबर के बाद सिंचाई नहरों में छोड़ा जायेगा. इसके फलस्वरूप लगभग 1500 हेक्टर जमीन में सिंचाई उपलब्ध होगी. इस अवसर पर डीएओ सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता सिंचाई सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version