सख्ती से पूरा करें काम

सख्ती से पूरा करें काम नवादा (नगर). तालीमी मरकज व टोला सेवकों की बैठक बुधवार को बीआरसी में हुई. केआरपी रेणु कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी तालीमी मरकज व स्वंयसेवकों को निर्देश दिया गया कि अपने पोषक क्षेत्र के चयनित छह से 14 वर्ष के बच्चों को सुबह में स्कूल पहुंचाने शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

सख्ती से पूरा करें काम नवादा (नगर). तालीमी मरकज व टोला सेवकों की बैठक बुधवार को बीआरसी में हुई. केआरपी रेणु कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी तालीमी मरकज व स्वंयसेवकों को निर्देश दिया गया कि अपने पोषक क्षेत्र के चयनित छह से 14 वर्ष के बच्चों को सुबह में स्कूल पहुंचाने शाम तीन से चार बच्चों को पढ़ाई में मदद करने व शाम चार से पांच बजे तक बच्चों के अभिभावकों को शिक्षित करने के काम में कोताही नहीं बरतें. अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत अभिभावकों को भी शिक्षित किया जाना है. बैठक में सरकार द्वारा दिये गये कार्यों को सख्ती से करने का निर्देश दिया गया. जिला कार्यक्रम समनव्यक रामदेव चौहान ने कहा कि सदर प्रखंड में 51 तालिमी मरकज व 29 टोला सेवक कार्यरत हैं. सभी अपने कामों को सही ढंग से करें अन्यथा लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रामरतन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version