19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम को लेकर सभी तैयारी पूरी

चेहल्लुम को लेकर सभी तैयारी पूरी जिले में 138 स्थानों पर 276 पदाधिकारी प्रतिनियुक्त असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयडीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले में चेहल्लूम का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर 138 स्थानों पर 276 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों […]

चेहल्लुम को लेकर सभी तैयारी पूरी जिले में 138 स्थानों पर 276 पदाधिकारी प्रतिनियुक्त असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयडीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले में चेहल्लूम का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर 138 स्थानों पर 276 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है. इसका दूरभाष नंबर 212253 है. नियंत्रण कक्ष तीन व चार को काम करेगा. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता महर्षि राम रहेंगे. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा दस्ता के साथ एंबुलेंस, अग्निश्मन, ब्रजवाहन आदि तैयार रहेंगे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि ताजिया पहलाम के दौरान बिजली आपूर्ति को बंद रखें. साथ ही कर्मचारियों की एक टीम नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करेंगे. ताकि, आपात स्थिति से निबटा जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा. इसमें तीन पालियों में 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस मौके पर जिले में स्थित सभी शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. डीएम मनोज कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा व अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया है कि चार को चेहल्लूम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस पर विशेष निगरानी रखेंगे. बुंदेलखंड थाने में स्वयं उपस्थित रहकर जुलूस की मॉनीटरिंग करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को निर्देश दिया गया है कि कलाली रोड से नदी होकर पार नवादा जाने वाले रास्ते में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ बुंदेलखंड कब्रिस्तान के निकट दो टैंकर पानी की भी व्यवस्था करेंगे. असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें