विकलांग दिवस पर होगी प्रतियोगिता

विकलांग दिवस पर होगी प्रतियोगिता नवादा (नगर). विकलांग दिवस के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम किया जायेगा. समावेशी शिक्ष के अंतर्गत होने वाले मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी. इसमें जिले भर से आये विकलांग बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. यह अभ्यास मध्य विद्यालय से होते हुए समाहरणालय पहुंचेगा. इसके बाद बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:16 PM

विकलांग दिवस पर होगी प्रतियोगिता नवादा (नगर). विकलांग दिवस के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम किया जायेगा. समावेशी शिक्ष के अंतर्गत होने वाले मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी. इसमें जिले भर से आये विकलांग बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. यह अभ्यास मध्य विद्यालय से होते हुए समाहरणालय पहुंचेगा. इसके बाद बच्चों के बीच ट्राइ साइकिल दौड़, जलेबी दौड़, वैसाखी दौड़, पेंटिंग, संगीत, डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. अभ्यास मध्य विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में विकलांग बच्चों के जांच की भी व्यवस्था भी की गयी है. जांच के बाद बच्चों को जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा रमसा से जुड़े बच्चों का जांच व इलाज शिविर में किया जायेगा. उधर, अंजना विकलांग समिति की ओर से जिला स्तर पर सदर प्रखंड कार्यालय से जुलूस निकाली जायेगी. इसमें कई अधिकारी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version