परभ्रिमण पर गये बच्चे
परिभ्रमण पर गये बच्चे रजौली. मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रजौली के बच्चों को घुमाने के लिए राजगीर तथा नालंदा के खंडहर दिखाने ले जाया गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेश प्रसाद, शिक्षक मोहम्मद मदीन, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, शिक्षिका शबनम कुमारी आदि साथ में गये. बताया गया कि […]
परिभ्रमण पर गये बच्चे रजौली. मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रजौली के बच्चों को घुमाने के लिए राजगीर तथा नालंदा के खंडहर दिखाने ले जाया गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेश प्रसाद, शिक्षक मोहम्मद मदीन, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, शिक्षिका शबनम कुमारी आदि साथ में गये. बताया गया कि बच्चों को राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व भौगोलिक महत्व के रू-ब-रू कराना है.