डायन बता कर महिला के साथ मारपीट

डायन बता कर महिला के साथ मारपीट सिरदला. प्रखंड की चौकिया पंचायत के जमुनियां गांव की एक महिला को डायन बता कर ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की है. गांव के महादलित टोले की सरसतिया देवी के पति की मौत किसी अज्ञात बीमारी से हो गयी थी. इस बात को लेकर पड़ोस में रह रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:54 PM

डायन बता कर महिला के साथ मारपीट सिरदला. प्रखंड की चौकिया पंचायत के जमुनियां गांव की एक महिला को डायन बता कर ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की है. गांव के महादलित टोले की सरसतिया देवी के पति की मौत किसी अज्ञात बीमारी से हो गयी थी. इस बात को लेकर पड़ोस में रह रही चंद्रवतीया देवी को मृतक के परिजनों ने पिटाई कर दी. इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह महिला डायन है. इसने ही उसके पति की जान ले ली. यह घटना नयी नहीं है. पिछले वर्ष भी उक्त महिला को व उसके बेटे को डायन बता कर मारपीट किया गया था. उस घटना में भूत भगाने के लिए बाकायदा कोडरमा जिले के मरकच्चो गांव के मौलवी एहसार आलम को बुलाया गया. भूत भगाने के एवज में बेवश पीड़ित महिला व उसके बेटे से 20 हजार रुपये की मोटी रकम चौकिया पंचायत के मुखिया कामदेव दास ने तत्काल अदा करवाया था. थक हारकर पीड़ित महिला स्थानीय थाने में आकर सरस्वती देवी, पंकज रविदास को आरोपित बनाते हुए आवेदन दी है. थानाध्यक्ष रूपनारायण राम ने बताया कि मामला बहुत ही जघन्य है. दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version