योजना नर्मिाण में गांववाले भी निभायेंगे भूमिका
योजना निर्माण में गांववाले भी निभायेंगे भूमिका सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना को बनाया गया आधार झूनाठी व महुली पंचायत में आज होगा व्यावहारिक प्रशिक्षणफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयविकास की योजनाओं में सभी लोगों की प्रत्यक्ष भूमिका हो और सुदूर गांवों में रहनेवाले लोगों तक भी इसका लाभ पहुंचे इसके लिए डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का […]
योजना निर्माण में गांववाले भी निभायेंगे भूमिका सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना को बनाया गया आधार झूनाठी व महुली पंचायत में आज होगा व्यावहारिक प्रशिक्षणफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयविकास की योजनाओं में सभी लोगों की प्रत्यक्ष भूमिका हो और सुदूर गांवों में रहनेवाले लोगों तक भी इसका लाभ पहुंचे इसके लिए डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सघन सहभागी नियोजन अभ्यास द्वितीय (आइपीपीइ-टू) प्रशिक्षण के दूसरे दिन कर्मियों को सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन करने के तरीकों की जानकारी दी गयी. वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट को बनाने के लिए सरकार ने ग्रामीणों की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित की है. इसके तहत प्रखंड संसाधन टीम द्वारा ग्रामीणों की सहायता से उनकी सामाजिक, आर्थिक व जातीय स्थिति को मद्देनजर रखकर सामाजिक मानचित्रण बनाना है. गांव में उपलब्ध श्रम संसाधन से संसाधन मानचित्रण करना है व मौसमी रोजगार के साधनों की उपलब्धता पर मौसमी मानचित्रण बनाना है. प्रशिक्षण के दौरान सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन के तहत बने तीन ग्रुप में नीतीश कुमार सिन्हा ने सामाजिक मानचित्रण, श्याम सुंदर कुमार ने संसाधन मानचित्र व अर्चना कुमारी ने मौसमी मानचित्र के खाका को प्रस्तुत किया.ग्रामीणों से होगी सीधी बातयोजना के लाभ को तृणमूल स्तर पर पहुंचाया जा सके इसके लिए कर्मियों द्वारा आज झुनाठी व महुली पंचायत का दौरा किया जाना है. अलग-अलग ग्रुप में प्रशिक्षित कर्मी घर-घर जाकर विभिन्न जानकारी को इकट्ठा करेंगे. स्थानीय समुदाय द्वारा चयनित ग्रामीणों से कोर टीम बनाया जायेगा. महिलाओं व निर्बल समुदाय की सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. ग्रामीणों से उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर दिये गये फॉर्मेट भरे जायेंगे व राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाली योजनाओं में इसकी अहम भूमिका होगी. प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, आजीविका विशेषज्ञ सिद्धार्थ कुमार, मोहम्मद आबिद, उदय शंकर, उत्तम कुमार, नंद किशोर, पुष्पा कुमारी, स्मृति लता सहित कई कृषि समन्वयक, जीविका सदस्य, कनीय अभियंता, परियोजना प्रबंधक, मनरेगा समन्वयक आदि मौजूद थे.इस आधार पर होगा गांव का मानचित्रणसामाजिक, आर्थिक व जातिगतगांव में उपलब्ध संसाधनमौसम पर आधारित उपलब्ध श्रमपांच कार्यक्रमों का है समन्वित प्रशिक्षणमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन इंदिरा आवास योजना (आईएवाई)राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम