िनि:शक्तों के बीच बांटा कंबल
िनि:शक्तों के बीच बांटा कंबल फोटो-13प्रतिनिधि, हिसुआअंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के मौके पर शहर के कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ आरसेटी के निदेशक विंध्याचल प्रसाद सिन्हा, पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक उज्जवल कुमार, गेस्ट फैक्लटी के प्रभात कुमार, भाजपा प्रवक्ता […]
िनि:शक्तों के बीच बांटा कंबल फोटो-13प्रतिनिधि, हिसुआअंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के मौके पर शहर के कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ आरसेटी के निदेशक विंध्याचल प्रसाद सिन्हा, पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक उज्जवल कुमार, गेस्ट फैक्लटी के प्रभात कुमार, भाजपा प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, सहायक बबन कुमार आदि ने 20 नि:शक्तों को कंबल दिया: मौके पर सहायक निदेशक व प्रबंधक उज्जवल कुमार ने नि:शक्तता के अभिशाप को मुक्त करने के लिए सबों को आगे आने की अपील की़ निशक्तों को प्रोत्साहित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्प उठाने की बात कहीं. कंबल पाने वाले सुनील पंडित, मोहम्मद शमीम, रेणु देवी, कृष्णा मिश्रा, परमेश्वर चौधरी, कृष्णा प्रसाद आदि ने खुशी जाहिर की़ इधर, इंटर विद्यालय के समीप स्थित इंस्टीट्यूट अॉफ वुमन एंड सेरिब्रल पाॅलिसी हैंडीकैप्ड डेवलपमेंट संस्था के बैनर तले आम लोगों को नि:शक्त बच्चों व लोगों को प्रोत्साहित करने पर चर्चा और सुझाव दिये गये़ बच्चों को प्यार-दुलार देकर, प्रोत्साहित कर उसकी समस्याओं को दूर करने और शिक्षा दिलाने का संदेश दिया गया़ मौके पर रामविलास सिंह, सनोज कुमार, राम खेलावन सिंह, शशि सिंह आदि उपस्थित थे़ इधर, वरीय नागरिक संघ कार्यालय में नि:शक्तों को प्रोत्साहित करने व उसकी सेवा के लिए आगे आने का संकल्प लिया़