आज परीक्षा व कल पुरस्कार

आज परीक्षा व कल पुरस्कार वारिसलीगंज. अखिल भारतीय मगही मंडप पहमा द्वारा एसजीबीके साहू इंटर विद्यलय परिसर में 6 दिसंबर को परीक्षा ली जायेगी. जबकि, सफल प्रतिभागी को इसी विद्यालय में प्रख्यात साहित्यकार नरेन की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया जायेगा. मगही मंडप के संरक्षक कवि मिथिलेश ने बताया कि वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:01 PM

आज परीक्षा व कल पुरस्कार वारिसलीगंज. अखिल भारतीय मगही मंडप पहमा द्वारा एसजीबीके साहू इंटर विद्यलय परिसर में 6 दिसंबर को परीक्षा ली जायेगी. जबकि, सफल प्रतिभागी को इसी विद्यालय में प्रख्यात साहित्यकार नरेन की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया जायेगा. मगही मंडप के संरक्षक कवि मिथिलेश ने बताया कि वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड के सरकारी व निजी विद्यालयों के सातवां, आठवां, नौवां व 10वां के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण के दिन मगही कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version