मृदा दिवस पर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
मृदा दिवस पर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण रोह. किसान भवन में शनिवार को मृदा दिवस पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने का गुर सिखाया गया. साथ ही कहा कि जब मिट्टी उर्वरा रहेगी तब ही उपज […]
मृदा दिवस पर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण रोह. किसान भवन में शनिवार को मृदा दिवस पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने का गुर सिखाया गया. साथ ही कहा कि जब मिट्टी उर्वरा रहेगी तब ही उपज अधिक होगी. इसलिए खेतों में गोबर के खाद का ही अधिक-से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसके बाद चयनित किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर दयानिधी प्रेम सागर, संजय कुमार उर्फ भोली सिंह, उदय कुमार, प्रभात कुमार आदि किसान सलाहकार उपस्थित थे.