profilePicture

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू सीटों में परिवर्तन होने की संभावनाउम्मीदवार के घर शौचालय का होना जरूरीप्रतिनिधि, काशीचकराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू करने के साथ ही उम्मीदवारों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव के बाद आयोग अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गयी है़ पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:01 PM

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू सीटों में परिवर्तन होने की संभावनाउम्मीदवार के घर शौचालय का होना जरूरीप्रतिनिधि, काशीचकराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू करने के साथ ही उम्मीदवारों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव के बाद आयोग अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गयी है़ पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार अपने परिसीमन क्षेत्र के वोटरों का नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में लग चुके है़ं गौरतलब है कि चुनावी कार्यों के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 28 नवंबर से 18 जनवरी तक प्राप्त दावों व आपत्तियों के आधार पर किया जाना है़ 25 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है़ काशीचक प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होने की संभावना है. लेकिन, सीटों में परिवर्तन की चर्चा से वोटरों के साथ उम्मीदवारों की भी बेचैनी बढ़ गयी है़ पंचायत चुनाव देश का महापंचायत है़ इसमें जीते उम्मीदवारों के जरिये गांवों के विकास की तसवीर बनती है़ प्रखंड के कुल सीटों की संख्यापंचायत-7 मुखिया-7 वार्ड- 97 पंचायत समिति -10 जिला पार्षद -1 पंचायतवार वोटरों की संख्या पार्वती®7322 रेवरा जगदीशपुर®6499चंडीनावां®7512खखरी®8899बेलड़®9642सुभानपुर®5492विरनावा®6855कुल मतदाता® 52221

Next Article

Exit mobile version