बजरंग दल व विहिप ने मनाया शौर्य दिवस
बजरंग दल व विहिप ने मनाया शौर्य दिवस मिठाइयां खिला कर एक-दूसरे को दी बधाई प्रजातंत्र चौक पर किया गया कार्यक्रमफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)हिंदुओं का बल बजरंग दल, जय श्री राम जैसे नारों के साथ जुलूस निकाल कर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया. रविवार को अयोध्या में […]
बजरंग दल व विहिप ने मनाया शौर्य दिवस मिठाइयां खिला कर एक-दूसरे को दी बधाई प्रजातंत्र चौक पर किया गया कार्यक्रमफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)हिंदुओं का बल बजरंग दल, जय श्री राम जैसे नारों के साथ जुलूस निकाल कर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया. रविवार को अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस मनाया गया. आरएसएस कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में किया गया. आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज के लिए छह दिसंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत शौर्य दिवस मनाया जाता है. भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प भी कार्यक्रम में लिया गया. विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल जी का सपना था कि अध्योध्या में राम मंदिर बने. उनके सपने को साकार रूप देने के लिए कार्यकर्ता समर्पण भाव से काम करेगा. कार्यक्रम में दूसरे चरण में संघ कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गयी जो प्रजातंत्र चौक पर सभा में बदल गयी. प्रजातंत्र चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाये तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर व तिलक लगा कर शौर्य दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में विहिप के महामंत्री कैलाश विश्वकर्मा, नगर मंत्री शंकर भगत, राणा अभिषेक, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष जीतू स्वर्णकार, पवन प्रताप, विकास कुमार, विवेक नायक व पिंटू कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.