विधवा को सहायता देने की मांग
विधवा को सहायता देने की मांग मामला-ट्रैक्टर से दब कर दो युवकों की मौत का काशीचक. प्रखंड के खखरी गांव के दो युवकों की मौत कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से हो गयी थी. लोगों के अनुसार दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था उस समय ने अस्पतालकर्मी ड्यूटी से […]
विधवा को सहायता देने की मांग मामला-ट्रैक्टर से दब कर दो युवकों की मौत का काशीचक. प्रखंड के खखरी गांव के दो युवकों की मौत कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से हो गयी थी. लोगों के अनुसार दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था उस समय ने अस्पतालकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इलाज के अभाव में दोनों की मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, काशीचक थाना कांड संख्या 101/2015 में दर्ज रिपाेर्ट के अनुसार अस्पताल कर्मियों पर धारा 304 भादवि संहिता लगाते हुए इस घटना में दोषी बताया गया है़ इसे लेकर कुल 247 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य राजनीतिक नेताओं को पत्र सौंपते हुए दोनों मृतक की विधवा को दस-दस लाख रुपये देने व आश्रितों को सरकारी नौकरी सहित घटना में दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है़ मांगे पूरी नहीं होने पर 20 दिसंबर को प्रखंड कार्यलय परिसर में धरना देंगे. दीपक कुमार रिंकू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 247 लाेगों ने अपना हस्ताक्षर कर मांग का सर्मथन करते हुए मृतक के विधवा को सहायता देने की मांग की है.