मध्य वद्यिालय में बंद पड़ा चापाकल एवं शौचालय

मध्य विद्यालय में बंद पड़ा चापाकल एवं शौचालय गोविंदपुर.डेल्हुया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेल्हुया मे पानी पीने के लिए चापाकल व शौचालय 2014 से ही बंद है. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार चौधरी ने बताया कि यहां पहाड़ी चापाकल और शौचालय की जरूरत है. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

मध्य विद्यालय में बंद पड़ा चापाकल एवं शौचालय गोविंदपुर.डेल्हुया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेल्हुया मे पानी पीने के लिए चापाकल व शौचालय 2014 से ही बंद है. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार चौधरी ने बताया कि यहां पहाड़ी चापाकल और शौचालय की जरूरत है. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. मध्याह्न बनाने वाली महिला ने बताया कि चापाकल खराब रहने से हमलोगों को बच्चो के लिए भोजन बनाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पानी स्कूल से लगभग 200 मीटर की दूरी से लाना पड़ता है. स्कूल के बच्चे को पानी पीने एवं शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. लड़कियों को बाहर जाकर शौच करने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version