वद्यिालय भवन नहीं बनने से रोष
विद्यालय भवन नहीं बनने से रोष अकबरपुर. सरकार जहां बच्चों के भविष्य सुधारने व शिक्षा के स्तर को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए गांव-गांव में सरकारी विद्यालय खोल रही है. वहीं, प्रखंड के भीखमपुर गांव में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं रहने से गांव के लोगों व बच्चों में सरकार के प्रति आक्रोश […]
विद्यालय भवन नहीं बनने से रोष अकबरपुर. सरकार जहां बच्चों के भविष्य सुधारने व शिक्षा के स्तर को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए गांव-गांव में सरकारी विद्यालय खोल रही है. वहीं, प्रखंड के भीखमपुर गांव में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं रहने से गांव के लोगों व बच्चों में सरकार के प्रति आक्रोश है. विद्यालय के लिए गांव में सरकारी भूमि उपलब्ध है. ग्रामीण रामानुज सिंह, वीरेंद्र पांडेय, मंटू सिंह, गोपाल कुमार आदि ने बताया कि वर्ष 2014 में गांव में ही विद्यालय भवन बनाने के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया था. आवेदन देने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा गांव में विद्यालय के निर्माण के लिए सरकारी जमीन की मांग की गयी. लेकिन, सीओ द्वारा अबतक विद्यालय निर्माण के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया है. सरकारी भूमि जिसका खाता संख्या 216 प्लाॅट संख्या 228 रकबा दो एकड़ 19 डिसमिल उपलब्ध है. इस जमीन का पंचायत द्वारा नो आबजेक्शन प्रमाण पत्र भी दिया गया है. उक्त भूमि का स्थल जांच पूर्व के बीइओ व कर्मचारी द्वारा भी किया गया हैं, लेकिन आजतक इसका जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पास नहीं भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब इसके बारे में सीओ से पूछा गया, तो वह कार्यालय से फाइल गायब होने की बात कहते हैं. वहीं सीओ के इस टाल-मटोल नीति से ग्रामीणों में सीओ के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने डीएम से गांव में विद्यालय बनवाने की मांग की है.