9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बिखेरा मगही माटी का रंग

बच्चों ने बिखेरा मगही माटी का रंग मगही साहित्य पर क्विज व रंगारंग कार्यक्रम हुआ फोटो- 10 वारिसलीगंज/हिसुआसोमवार को अखिल भारतीय मगही मंडप व समरहिल के बैनर तले बीके साहू इंटर विद्यालय में बच्चों ने मगही माटी का रंग बिखेरा़ मगही साहित्य से जुड़ी क्विज के समापन के मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ […]

बच्चों ने बिखेरा मगही माटी का रंग मगही साहित्य पर क्विज व रंगारंग कार्यक्रम हुआ फोटो- 10 वारिसलीगंज/हिसुआसोमवार को अखिल भारतीय मगही मंडप व समरहिल के बैनर तले बीके साहू इंटर विद्यालय में बच्चों ने मगही माटी का रंग बिखेरा़ मगही साहित्य से जुड़ी क्विज के समापन के मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया़ लोक नृत्य, रिंकार्डिंग डांस, लोक गायन, फिल्मी गीतों की प्रस्तुति सहित देशभक्ति से प्रेरित नुक्कड़ नाटक से उपस्थित स्टूडेंट्स व अभिभावक बंधे रहे़ मौके पर मगही के मगही साहित्यकार और कवियों का जुटान था़ फीता काट कर मंडप के संस्थापक व सारथी पत्रिका के संपादक वरिष्ठ साहित्यकार मिथिलेश ने कार्यक्रम की शुरुआत की़ साहित्यकार, पत्रकार व सारथी के कार्यकारी संपादक नरेन की अध्यक्षता व शिक्षक रौशन कुमार के संचालन में कार्यक्रम हुआ़ मौके पर मिथिलेश ने कहा कि मगही को प्रतिष्ठित करने व उसके महत्व से आज की पीढ़ी को रू-ब-रू कराना है़ श्री नरेन ने कहा कि हमारी मातृभाषा मगही मां के दूध के समान है़ इसकी बूंद से हमें संजीवनी तो मिलती है, पर उसे हम भूल जाते हैं. इस बूंद के महत्व को समझें और अपनी भाषा को मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करें. उन्होंने नयी पीढ़ी को मगही के प्रति समर्पित होने की अपील की़ अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य गोविंद जी तिवारी ने कहा कि आज हमारा विद्यालय का आंगन धन्य-धन्य है कि बड़े-बड़े विद्वान यहां पहुंचे हैं. मगही के लिए जीवन समर्पित करने वाले पुरोधा यहां उपस्थित है़ हम विद्यालय की ओर से सभी का वंदन-अभिनंदन करते हैं. उन्होंने मगही की पढ़ाई के लिए बच्चों को आगे आने की प्रेरणा जगायी और इंटर में मगही की पढ़ाई करने की बात रखी़ सभी वक्ताओं ने मगही के प्रति बच्चों को प्रेरित किया़ उन्हें साहित्य से जीवन संवारने व अच्छे छात्र बनने की नसीहतें दी़ क्विज के सफल प्रतिभागियों को संपादक नरेन ने कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ टॉप-20 के अलावा कुल 150 बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ गौरतलब है कि काशीचक, वारिसलीगंज के विभिन्न स्कूल के 1500 बच्चों ने क्विज में हिस्सा लिया था, जो दो दिनों तक चला़ मिथिलेश के नेतृत्व में इस शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा व जमीन पर उतारने का काम नवलेश, अमित कुमार, श्रीकांत, संतोष कुमार आदि ने किया़ सहयोग में विद्यालय के प्राचार्य गोविंद जी तिवारी, शिक्षक एजाज रसूल, शिक्षिका श्वेता सिन्हा, राकेश रौशन, रामरतन प्रसाद, आशीष कुमार आदि लगे हुए थे़ श्रेया, सुगंधा, श्वांगी, शालू, ज्योति, सलोनी, नीशी, मेघा, दीपक आदि स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रस्तुति की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें