मोती बिगहा में अपराधियों ने दो घरों में मचाया तांडव

मोती बिगहा में अपराधियों ने दो घरों में मचाया तांडव बंधक बनाकर तीन घंटे तक लूटपाटघनघनाती रही नगर थाने की फोन की घंटियांl5 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिसफोटो-3,3aप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटनाओं में रविवार की रात दो घरों में तीन घंटे तक हुई लूटपाट की घटना एक और कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

मोती बिगहा में अपराधियों ने दो घरों में मचाया तांडव बंधक बनाकर तीन घंटे तक लूटपाटघनघनाती रही नगर थाने की फोन की घंटियांl5 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिसफोटो-3,3aप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटनाओं में रविवार की रात दो घरों में तीन घंटे तक हुई लूटपाट की घटना एक और कड़ी के रूप में जुड़ गयी. नगर थाना क्षेत्र के मोती बिगहा सूर्य मंदिर के स्थित दो मकान में हथियार बंद अपराधियों ने तीन घंटे से अधिक समय तक तांडव मचाकर लाखों रुपये का सामान व नकदी लूट लिया. छोटे वाहन चलाने वाले रवि कुमार के घर राम में हथियारों से लैस 10 की संख्या में अाये अपराधियों ने छत के रास्ते भीतर प्रवेश कर तीन घंटे से अधिक समय तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित रवि व उसके परिजनों ने बताया कि एक अपराधी छत पर चढ़ने के बाद सीढ़ के रास्ते नीचे उतर कर पिस्टल का भय दिखा कर घर का मेन दरवाजा खुलवाया, जिससे बाकी सारे अपराधी हथियार के साथ घर में प्रवेश कर गये. अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को पिस्टल का भय दिखा कर एक कमरे में कैद कर दिया व घर में रखे आठ हजार रुपये नकद, लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व 60 हजार रुपये मूल्य के कई बेशकीमती सामान भी अपने साथ ले गये. अपराधियों ने घटना का विरोध करने पर एक महिला के साथ मारपीट भी किया. घटना के तुरंत बाद नगर थाना को सूचित करने के लिए लगातार कॉल किया गया. फोन की घंटियां घनघनाती रही, लेकिन रीसिव करने के लिए कोई भी नहीं आया. इधर, घर के सदस्यों ने बताया कि डकैत घटना को अंजाम देने के बाद घर के छोटे बच्चे को भी अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. पीड़ित लोगों के विरोध के बाद अपराधी इसमें सफल नहीं हो पाये. इसके बाद अपराधी सब्जी विक्रेता ओंकार के घर में भी लूटपाट कर लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट लिया. अपराधियों ने महिला के कान की बाली भी छीन लिया. साथ ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दिये जाने पर गोली मार दिये जाने की धमकी भी दी. घटना के दौरान अपराधियों ने घर के सारे मोबाइल को जब्त कर फेंक दिया. घटना के बाद पड़ोसी द्वारा जब नगर थाने को सूचना देने के लिए लगातार घंटी बजायी गयी, परंतु नगर थाने के फोन की घंटी घनघनाने के बाद भी कोई पुलिस कर्मी फोन रीसिव नहीं कर पाये. पांच घंटे बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसमें उसे स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा. घटना के शिकार सब्जी विक्रेता ओंकार ने बताया कि अपराधी घर की संपत्ति लुटने के दौरान बार-बार यह कह रहे थे कि 80 रुपये प्याज बेच कर, जो पैसा कमाया है वह कहां है. इस घटना के बाद मोती बिगहा के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से लोगों में भय कायम है. पुलिस की गश्ती वाहन भी कभी इस ओर नहीं आती है. सूर्य मंदिर प्रांगण में अपराधी जुआ खेलने, गांजा व शराब पीने का काम करते है और घटना के अंजाम की योजना बनाते हैं. गौरतलब है कि चार दिन पहले ही सशस्त्र अपराधियों के दस्ते ने वीआइपी कॉलोनी के दो मकानों में घर के सभी लोगों को बंधक बना कर जम कर लूटपाट किया था. शहर में बढ़ते अपराध की घटनाओं से लोगों में भय कायम हो गया है. एसपी द्वारा तैयार की गयी नयी रणनीति के बाद भी अपराध पर अंकुश लगने का नाम नहीं लग रहा है. लोगों ने एसपी से नगर थाना की चरमरायी व्यवस्था को दूर करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version