शुरू हुई इंटर की सेंटअप परीक्षा
शुरू हुई इंटर की सेंटअप परीक्षा हिसुआ. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय व डीएल इंटर विद्यालय में मंगलवार को इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई़ साइंस व आर्ट्स दोनों संकाय की परीक्षा शुरू हुई़ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार के नेतृत्व में परीक्षा शुरू हुई़ प्रोजेक्ट में भाषा व गणित […]
शुरू हुई इंटर की सेंटअप परीक्षा हिसुआ. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय व डीएल इंटर विद्यालय में मंगलवार को इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई़ साइंस व आर्ट्स दोनों संकाय की परीक्षा शुरू हुई़ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार के नेतृत्व में परीक्षा शुरू हुई़ प्रोजेक्ट में भाषा व गणित की परीक्षा ली गयी, जबकि डीएल इंटर विद्यालय में राष्ट्रभाषा व अंगरेजी की परीक्षा ली गयी़ डीएल विद्यालय में नवल किशोर सिंह, कुलेश्वर मेहता, कुमारी अर्चना, कुमारी रंजना, प्रमोद कुमार, अनीता कुमारी आदि परीक्षा ले रहे हैं.