सदर अस्पताल में खुलेगी जेनेरिक दवा दुकान
सदर अस्पताल में खुलेगी जेनेरिक दवा दुकान रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय कैंटीन व्यवस्था का होगा नया टैंडरबदले जायेंगे अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे के टेक्निशियन फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इसमें नौ सूत्री मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके तहत […]
सदर अस्पताल में खुलेगी जेनेरिक दवा दुकान रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय कैंटीन व्यवस्था का होगा नया टैंडरबदले जायेंगे अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे के टेक्निशियन फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इसमें नौ सूत्री मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके तहत सदर अस्पताल में रोगियों के दवा आपूर्ति की समस्या को देखते हुए एजेंसी के माध्यम से जेनेरिक दवा दुकान खोलवाने का प्रस्ताव लिया गया. अस्पताल की कैंटीन व्यवस्था पर सदस्यों ने प्रश्न उठाया और ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया. साथ ही नया टैंडर निकाल कर पुन: संचालित करने की बात कहीं. अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे में बेहतर गुणवत्ता के लिए टेक्निशियनों को बदलने की बात कही गयी. बैठक में सदस्यों ने अस्पताल में दलालों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया. सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में प्र्रसव के लिए आने वाले रोगियों के अभिभावक ठगी के शिकार हो रहे हैं. जो घोर चिंता का विषय है. अस्पताल के बाउंड्री को ऊंचा करने के लिए विभाग से पत्राचार करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में अस्पताल के कार्यों के गुणवता के लिए प्रत्येक माह डॉक्टरों व एएनएम के नियमित बैठक करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ जवाहर प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डाॅ रामनंदन प्रसाद सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष इजहार रब्बानी, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजकुमार साह, आइएमए अध्यक्ष डाॅ विमल प्रसाद सिंह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ उमेश चंद्र, सदस्य गया प्रसाद, जगदीश शर्मा, राजदेव प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, सविनय कुमार, वीणा देवी, अंजु केशरी, अस्पताल प्रबंधक, एस एहसान अहमद, आदि मौजूद थे.