वज्ञिान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन नवादा (नगर). इंपेरियल पब्लिक स्कूल, अंसार नगर में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक खोजों का मॉडल बना कर प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों के अलावा कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. छात्र साहिल […]
विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन नवादा (नगर). इंपेरियल पब्लिक स्कूल, अंसार नगर में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक खोजों का मॉडल बना कर प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों के अलावा कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. छात्र साहिल खान ने नवादा के ट्रैफिक जाम से निबटने का मॉडल बनाया. पल्लवी राज के खाद्य सुरक्षा पर बना आकृति लोगों को पसंद आया. मोहम्मद सनोवर ने वाटर हारवेस्टिंग से जुड़ा मॉडल बनाया. निदेशक मोहम्मद ताज इकबाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही तरह-तरह के खाने-पीने का स्टॉल भी लगाया. बच्चों को मार्केटिंग व बिजनेस मैनेजमेंट के गुण भी सिखाये गये. प्राचार्या फातिमा इकबाल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की बात कही. कार्यक्रम में शिक्षक जेबा परवीन, पंकज कुमार, आफरीन परवीन आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.