सरकारी भूमि पर से आज हटेगा अतक्रिमण
सरकारी भूमि पर से आज हटेगा अतिक्रमण नारदीगंज. सदर एसडीओ के निर्देशानुसार नारदीगंज बाजार स्थित पड़रिया पइन से सटे अनावाद सरकारी भूमि से अवैध निर्माण 10 दिसंबर को हटाया जायेगा. यह जानकारी सीओ अजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त भूमि का खाता संख्या 349 खेसरा संख्या 876 व 883 के अलावा रकबा तीन […]
सरकारी भूमि पर से आज हटेगा अतिक्रमण नारदीगंज. सदर एसडीओ के निर्देशानुसार नारदीगंज बाजार स्थित पड़रिया पइन से सटे अनावाद सरकारी भूमि से अवैध निर्माण 10 दिसंबर को हटाया जायेगा. यह जानकारी सीओ अजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त भूमि का खाता संख्या 349 खेसरा संख्या 876 व 883 के अलावा रकबा तीन डिसमिल है. जिस पर भवन बनाया गया है. सरकारी भूमि पर बने भवन का अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसकी सूचना नारदीगंज थाना को भेजी गयी है.