सुधार नहीं, तो जायेगी थानेदारी
सुधार नहीं, तो जायेगी थानेदारी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए शहर की गलियों में पुलिस पैदल करेगी गश्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक में एसपी ने कहा, कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई हाइ-वे पर भी होगी सघन पेट्रोलिंग बाजारों में चौकीदारों की होगी तैनाती चुस्त पदाधिकारी ही जायेंगे गश्ती में फोटो-8प्रतिनिधि, […]
सुधार नहीं, तो जायेगी थानेदारी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए शहर की गलियों में पुलिस पैदल करेगी गश्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक में एसपी ने कहा, कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई हाइ-वे पर भी होगी सघन पेट्रोलिंग बाजारों में चौकीदारों की होगी तैनाती चुस्त पदाधिकारी ही जायेंगे गश्ती में फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयएसपी विकास बर्मन ने जिले में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को कार्यशैली में बदलाव लाने की नसीहत दी है. बुधवार को बैठक कर उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने में सफलता नहीं मिली, तो संबंधित थानाध्यक्ष की थानेदारी चली जायेगी. उन्होंने अपराध नियंत्रण के मामले में थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि रात गश्ती के दौरान कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट फाइल करें. ऐसे पुलिसकर्मियों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने नगर थानाध्यक्ष के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि रात गश्ती को और चुस्त बनाने के लिए तेजतर्रार अधिकारियों व पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगायें. रात में बाजार, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल जैसे क्षेत्रों में चौकीदारों की तैनाती करने की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि हाइवे पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सघन किया जाये, ताकि रात में चलने वाले वाहनों में किसी प्रकार की लुटपाट की घटना न हो. उन्होंने वैसे अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है, जो हाल के दिनों में जेल से छूट कर लौटे हैं. शहर में बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर थानाध्यक्ष को आठ गश्ती वाहन, पैदल गश्ती व चौकीदार की तैनाती भी करने का निर्देश दिया है. शहर की तंग गलियों में भी चोरों पर नजर रखने के लिए पैदल गश्त करने निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सभी सर्किल इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले थानों का औचक निरीक्षण करें व गश्ती के दौरान झपकी मारने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट करें. लगभग पांच घंटे तक चली बैठक में एसपी ने सभी थानों की कांडों की समीक्षा की. अपराध संगोष्ठी में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार दास के साथ ही सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.