जीवन ज्योति से संत जोसेफ को हराया

जीवन ज्योति से संत जोसेफ को हराया फोटो-7 व 15नवादा कार्यालय. शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए अंडर 16 स्कूली टी-20 मैच के दूसरे दिन जीवन ज्योति स्कूल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संत जोसेफ स्कूल की टीम को पराजित किया. संत जोसेफ स्कूल की टीम ने टॉस जीत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

जीवन ज्योति से संत जोसेफ को हराया फोटो-7 व 15नवादा कार्यालय. शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए अंडर 16 स्कूली टी-20 मैच के दूसरे दिन जीवन ज्योति स्कूल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संत जोसेफ स्कूल की टीम को पराजित किया. संत जोसेफ स्कूल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. संत जोसेफ स्कूल की टीम ने 15 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. दिव्यांशु ने 26, अदनान ने 24 रन का सहयोग दिया. दूसरी पारी में खेलते हुए जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की टीम ने सात विकेट गंवा कर 18 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज करायी. जीवन ज्योति के सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों का योगदान दिया. अमित ने मैच के दौरान पांच विकेट चटकाये. आयोजक की ओर से सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडियन प्लेयर इशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय के हाथों दिया गया. इस मौके पर डीसीए नवादा के सचिव गोपाल बोहरा, संयुक्त सचिव मनीष आनंद, कोच सुरेश यादव, अफसर नवाब, प्रशांत राय, रितेश कुमार, मनीष गोविंद आदि मौजूद थे. एंपायर की भूमिका में शशि राय व श्यामदेव थे.

Next Article

Exit mobile version