मिला लें … बीडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

मिला लें … बीडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण पकरीबरावां. बीडीओ रवि जी ने बुधवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इंटर विद्यालय पकरीबरावां, प्राथमिक विद्यालय निजाय, प्राथमिक विधालय धमौल, प्राथमिक विधालय तुर्कवन, प्राथमिक विधालय पुर्नाडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामदेव का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी स्कूलों में काफी कमियां पाई. पूर्णाडीह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:51 PM

मिला लें … बीडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण पकरीबरावां. बीडीओ रवि जी ने बुधवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इंटर विद्यालय पकरीबरावां, प्राथमिक विद्यालय निजाय, प्राथमिक विधालय धमौल, प्राथमिक विधालय तुर्कवन, प्राथमिक विधालय पुर्नाडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामदेव का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी स्कूलों में काफी कमियां पाई. पूर्णाडीह में सहायक शिक्षक बिक्की कुमार, निजाय में मितल कुमार, रूपा कुमारी, श्यामदेव में पप्पू कुमार झा बिना सूचना के ही फरार थे. इंटर विद्यालय पकरीबरावां में नौवीं व 10वीं में एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे. अन्य विद्यालयों में भी छात्रों की संख्या काफी कम रही. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि फरार शिक्षकों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Next Article

Exit mobile version