बैठक में रुचि नहीं दिखा रहे पंचायत प्रतिनिधि
बैठक में रुचि नहीं दिखा रहे पंचायत प्रतिनिधि नरहट. वार्डवार मतदाता सूची का विखडंन का अवलोकन करने के लिए बुलाये गये बैठक में जन प्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखाया़ इस कारण गुरुवार को प्रखंड में होने वाली बैठक में पुनौल, पुंथर व बभनौर पंचायत के र्सिफ तीन मुखिया ही भाग लिये. बैठक में हिस्सा लेने […]
बैठक में रुचि नहीं दिखा रहे पंचायत प्रतिनिधि नरहट. वार्डवार मतदाता सूची का विखडंन का अवलोकन करने के लिए बुलाये गये बैठक में जन प्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखाया़ इस कारण गुरुवार को प्रखंड में होने वाली बैठक में पुनौल, पुंथर व बभनौर पंचायत के र्सिफ तीन मुखिया ही भाग लिये. बैठक में हिस्सा लेने जिले से आये भू-अर्जन पदाधिकारी सह नरहट वरीय प्रभारी हरेंद्र राम खड़े-खड़े ही बैठक से लौट गये़ जनप्रतिनिधियों की कम उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि सभी को सूचना भेज दी गयी थी़ अब नहीं आते हैं, तो घर से पकड़-पकड़ कर तो नहीं लाया जायेगा़ इधर, सरपंच संघ के अध्यक्ष सह पाली सरपंच धनंजय कुमार ने बताया कि बैठक की सूचना हम लोगों को नहीं दी गयी है़ अध्यक्ष ने बताया कि पुनौल के सरपंच सत्येंद्र सिंह, पुंथर के सरपंच दीपक कुमार व सैदापुर सरपंच संगीता देवी से भी पूछे जाने पर बैठक की सूचना नहीं मिलने की बात कही़ं वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन का अवलोकन के लिए होने वाली बैठक में सरपंचों को नहीं बुलाने के कारण सरपंच संघ के अध्यक्ष ने नाराजगी जताया़ गौरतलब है कि वार्डवार मतदाता सूची का विखडंन के बाद प्रपत्र-क में कोई त्रुटि न रह जाये. इसमें सुधार के लिए विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में सभी पंचायत के हारे मुखिया, जीते मुखिया सभी सरपंच सहित अन्य लोगों को आमंत्रित करना था़ सूचना नहीं मिलने के कारण अधिकतर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया़