हमारा संकल्प फाइलेरिया से मुक्ति
हमारा संकल्प फाइलेरिया से मुक्ति दवा वितरण में लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहींडीएम ने दिया निर्देश 14 से 16 तक घर-घर जाकर खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवाप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयराष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित […]
हमारा संकल्प फाइलेरिया से मुक्ति दवा वितरण में लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहींडीएम ने दिया निर्देश 14 से 16 तक घर-घर जाकर खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवाप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयराष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक में डीएम ने जिले में 14 से 16 दिसंबर तक होने वाले सर्वजन दवा सेवन वितरण की तैयारी की समीक्षा प्रखंडवार की. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प फाइलेरिया से मुक्ति है. इसके लिए दवा वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. गौरतलब है कि घर-घर जाकर अलबेंडाजोल की खुराक दो वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष तक के लोगों को खिलायी जानी है. इसके लिए आशा, सेविका आदि कुल दो हजार 954 दवा वितरकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए 317 पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. दवा वितरक को तीन दिनों का मानदेय 600 रुपये दिया जायेगा. पर्यवेक्षक को भी 600 रुपये दिया जायेगा. सभी प्रखंडों के पीएचसी को कुल 60 लाख 60 हजार 134 डीएसी की गोलियां व 20 लाख 60 हजार 351 अलबेंडाजोल की गोलियां उपलब्ध करा दी गयी है. गौरतलब है कि जिले के प्रोजेक्टर जनसंख्या 24 लाख 23 हजार 934 को आधार मान कर दवा वितरण की व्यवस्था की गयी है. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी फाइलेरिया नियंत्रण इकाई नवादा द्वारा यह बताया गया कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को एमडीए के तहत दवा न दें. साथ ही यह भी ख्याल रखें कि खाली पेट किसी को दवा न खिलाया जाये. इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद, डॉ उमेश चंद्रा, डॉ जगदीश, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.