बाइक दुर्घटना में दो शक्षिक जख्मी
बाइक दुर्घटना में दो शिक्षक जख्मी रोह. प्रखंड के मध्य विद्यालय कुंज में पदस्थापित शिक्षक अनील कुमार व मोहम्मद शहनवाज बाइक दुर्घटना में बुधवार को जख्मी हो गये. स्कूल से नवादा जाने के क्रम में गोसांय बिगहा-नवादा पथ के बेली पोखर के पास खेत जोत कर सड़क पर चढ़ रहे टैक्टर से बाइक टकरा गयी. […]
बाइक दुर्घटना में दो शिक्षक जख्मी रोह. प्रखंड के मध्य विद्यालय कुंज में पदस्थापित शिक्षक अनील कुमार व मोहम्मद शहनवाज बाइक दुर्घटना में बुधवार को जख्मी हो गये. स्कूल से नवादा जाने के क्रम में गोसांय बिगहा-नवादा पथ के बेली पोखर के पास खेत जोत कर सड़क पर चढ़ रहे टैक्टर से बाइक टकरा गयी. इसमें अनिल कुमार के हाथ तथा पैर मोहम्मद शहनवाज के पैर की हड्डी टूट गयी. दोनों घायल शिक्षकों का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. टैक्टर खेमचंद बिगहा का बताया जाता है.