राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 29 को
राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 29 को सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला राजद कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले भर में चलाये गये सदस्यता अभियान के कार्यों की समीक्षा हुई. साथ ही इसे 15 दिसंबर तक पूरा कर […]
राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 29 को सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला राजद कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले भर में चलाये गये सदस्यता अभियान के कार्यों की समीक्षा हुई. साथ ही इसे 15 दिसंबर तक पूरा कर लेने की बात कही गयी. साथ ही 27 को सभी प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव व 29 को जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा हुई. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी व हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंदू यादव, रजौली के विधायक प्रकाश वीर विशेष रूप से उपस्थित रहे. विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. संगठन जितना मजबूत होगा. पार्टी उतनी मजबूत होगी. कार्यकर्ता सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम करते हैं. सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. नंदू यादव ने कार्यकर्ताओं से हर हाल में 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान पूरी करने की बात कही. बैठक को अनिल मेहता, वाल्मीकि यादव, प्रो रामेश्वर यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, प्रिंस तमन्ना, एजाज अहमद चांद, धर्मेंद्र चौधरी, नंद किशोर वाजपेयी, कैलाश पासवान, संजय सिंह बुंदेला, अशोक यादव, रविंद्र यादव, विनोद यादव, मुन्ना शुक्ला, राजदेव यादव, आनंदी यादव, नरेश केवट आदि ने संबोधित किया.