विधवा पेंशन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं

विधवा पेंशन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं फोटो-5नवादा कार्यालय. गुरुवार को वारिसलीगंज प्रखंड की कोचगांव पंचायत के दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से विधवा पेंशन के रुपये दिलाने की गुहार लगायी. कोचगांव पंचायत के झौर, सोरहीपुर से पहुंची वृद्धा शैला देवी, प्यारी देवी, नीलु देवी, मीरा देवी, शांति देवी, कुंती देवी सहित दो दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

विधवा पेंशन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं फोटो-5नवादा कार्यालय. गुरुवार को वारिसलीगंज प्रखंड की कोचगांव पंचायत के दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से विधवा पेंशन के रुपये दिलाने की गुहार लगायी. कोचगांव पंचायत के झौर, सोरहीपुर से पहुंची वृद्धा शैला देवी, प्यारी देवी, नीलु देवी, मीरा देवी, शांति देवी, कुंती देवी सहित दो दर्जन से अधिक महिलाएं पिछले चार महीनों से विधवा व वृद्धा पेंशन के रुपये नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी. महिलाओं ने डीएम से कहा कि पेंशन के लिए बीडीओ से भी गुहार लगाया. परंतु, उन्होंने कहा कि कोचगांव पंचायत में विधवा, वृद्धा पेंशन के लिए 15 लाख रुपये पंचायत में भेजे गये हैं. महिलाओं ने कहा है कि पंचायत के मुखिया शांति देवी द्वारा कोचगांव व कांधा गांव की वृद्धों को रुपये उपलब्ध कराया गया है, जबकि सौर व सोरहीपुर के वृद्ध, विधवाओं को यह रुपये उपलब्ध नहीं कराया गया है. रुपये नहीं मिलने से वृद्ध व विधवा महिलाओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. इधर, पंचायत की मुखिया शांति देवी ने बताया कि पंचायत में इस मद के लिए 25 लाख रुपये का आवंटन होना है. 15 लाख प्राप्त होने के बाद जैसे-जैसे लाभुक पहुंचते गये. उन्हें यह रुपये उपलब्ध कराया गया. बाकी रुपये उपलब्ध होने पर अन्य लाभुकों को भी यह लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version