एसपी से की युवक को पीटने की शिकायत
एसपी से की युवक को पीटने की शिकायत फोटो-6नवादा कार्यालय. गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में भनैल की दर्जनों महिलाओं ने गांव के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार करने की शिकायत की. भनैल की शीला देवी, फूल कुमारी देवी, कौशल्या देवी, अशोक पासवान, कमलेश पासवान, मनोहर पासवान आदि ने कहा है कि गांव की […]
एसपी से की युवक को पीटने की शिकायत फोटो-6नवादा कार्यालय. गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में भनैल की दर्जनों महिलाओं ने गांव के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार करने की शिकायत की. भनैल की शीला देवी, फूल कुमारी देवी, कौशल्या देवी, अशोक पासवान, कमलेश पासवान, मनोहर पासवान आदि ने कहा है कि गांव की एक जाति विशेष द्वारा नीतीश कुमार नामक एक युवक को पूरी तरह पीटा गया. विरोध करने पर हमलोगों को भद्दी-भद्दी गाली दिया जाता है और रास्ता बंद कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने कहा है कि कुछ लोग हरवे हथियार से लैस होकर दलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते है.