profilePicture

दवा दुकानों में छापेमारी

नवादा कार्यालय : राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश भर में चलाये जा रहे दवा दुकानों में छापेमारी अभियान के बाद गुरुवार को नवादा के ड्रग इंस्पेक्टर पुलिस व अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के सामने एक दवा दुकान जैन मेडिकल में छापेमारी कर दवाओं की सूची प्राप्त की.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीAAP: आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 5:18 AM

नवादा कार्यालय : राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश भर में चलाये जा रहे दवा दुकानों में छापेमारी अभियान के बाद गुरुवार को नवादा के ड्रग इंस्पेक्टर पुलिस व अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के सामने एक दवा दुकान जैन मेडिकल में छापेमारी कर दवाओं की सूची प्राप्त की.

इसे सैंपल के रूप में अपने साथ वैसे कई दवाएं ले गये, जिसके कंपोजिशन सस्ते दर पर उपलब्ध है. वरीय औषधि निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता व सदर अनुमंडल के औषधि निरीक्षक सत्य नारायण के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी के दौरान टीम जैसे ही जैन मेडिकल पहुंची शहर के 90 प्रतिशत दवा दुकानों का शटर धड़ाघड़ गिरने लगा.

छापेमारी अभियान से दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वरीय औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने छापेमारी के दौरान दवा दुकानदार को ग्राहकों को उचित मूल्य का पक्का बिल देने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जिस कंपोजिशन की दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध है वैसी दवाओं को ही ग्राहकों के बीच उपलब्ध करायें.

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जारी छापेमारी अभियान शुक्रवार को भी मुख्यालय के कई दुकानों में किया जायेगा. दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन दुकानदारों द्वारा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राहक भी दवा की खरीदारी करते समय दुकानदार से पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें.

Next Article

Exit mobile version