बघेल नदी में फेंके मिले सैंकड़ों वोटर कार्ड

बघेल नदी में फेंके मिले सैंकड़ों वोटर कार्ड कौआकोल. सलैया गांव के पास बघेल नदी में सैकड़ों वोटर कार्ड फेंके मिले हैं. सभी वोटर कार्ड मंझिला पंचायत के ही विभिन्न गांव के मतदाताओं के हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि पंचायत के संबंधित बीएलओ द्वारा इस कार्ड को बांटे जाने में लापरवाही बरते जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

बघेल नदी में फेंके मिले सैंकड़ों वोटर कार्ड कौआकोल. सलैया गांव के पास बघेल नदी में सैकड़ों वोटर कार्ड फेंके मिले हैं. सभी वोटर कार्ड मंझिला पंचायत के ही विभिन्न गांव के मतदाताओं के हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि पंचायत के संबंधित बीएलओ द्वारा इस कार्ड को बांटे जाने में लापरवाही बरते जाने के कारण सुनसान जगह पर नदी में फेंक दिये गये हैं. गौरतलब है कि एक तरफ जहां सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि हर मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध करा दिया जाये. प्रत्येक चुनाव वक्त सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर वोटर कार्ड बनाने में लाखों रुपये व्यय होते हैं. उनके ही सरकारी मुलाजिमों द्वारा लाखों खर्च की बावजूद सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version