इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : एसपी
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : एसपी पुलिस व पब्लिक के बीच कायम हुआ सहज व्यवहारहर समुदाय के लोगों ने खाया लंगर प्रसादफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपार नवादा स्थित श्री सिरडी साईं पंच मंदिर में शुक्रवार को एसपी विकास बर्मन ने लंगर प्रसाद का वितरण किया. शिव ज्ञान से जीव सेवा को ध्येय वाक्य बनाकर श्रद्धालुओं […]
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : एसपी पुलिस व पब्लिक के बीच कायम हुआ सहज व्यवहारहर समुदाय के लोगों ने खाया लंगर प्रसादफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपार नवादा स्थित श्री सिरडी साईं पंच मंदिर में शुक्रवार को एसपी विकास बर्मन ने लंगर प्रसाद का वितरण किया. शिव ज्ञान से जीव सेवा को ध्येय वाक्य बनाकर श्रद्धालुओं को एसपी ने प्रसाद ग्रहण करवाया. सपरिवार साईं मंदिर पहुंच कर श्री बर्मन ने साईं बाबा की पूजा अर्चना की. बाबा को भोग लगाने के बाद सपत्नीक एसपी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वयं भोग लगाये प्रसाद को बांटा. आम जनता के प्रति उनके मानवीय स्वरूप से लोगों में काफी गहरा असर छोड़ा. उपस्थित जनसमुदाय के मध्य श्री बर्मन ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है. बाबा के दरबार में सब जन बराबर हैं. साईं ने समाज के हरेक प्राणी को एक साथ रहने का संदेश देकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया. सबका मालिक एक है. जैसे मंत्र देकर समाज को एकजुट करने का प्रयास किया. ऐसे अवसरों पर आम आदमी से जुड़ने का मौका मिलता है. जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने से लोगों का विश्वास बढ़ता है. पुलिस व पब्लिक के बीच सहज व्यवहार कायम होता है. अपने मृदुल व व्यावहारिक स्वभाव से उन्होंने जनता के मानस पटल पर एक अलग पहचान बना ली. मंदिर की सुरक्षा पर की पहलश्री सिरडी साईं पंच मंदिर समित की कार्यकारिणी से मंदिर के विकास व सुरक्षा की जानकारी ली गयी. मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए समित प्रयास कर रही है. प्रशासनिक सहयोग से इस कार्य में तेजी आयेगी. साईं मंदिर परिसर में गुरुवार को होनेवाली साप्ताहिक पूजा आयोजन में सुरक्षा बलों की तैनाती का आश्वासन एसपी श्री बर्मन ने दिया. पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण मुख्य पुजारी जयकांत तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ. इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षण शारदा नंदन सिन्हा, बलवीर चंद, संजीव रंजन उर्फ रोहित, शरद माथुर, बंगाली जी, पिंटू कुमार उर्फ मिंटू आदि उपस्थित थे.