25 से निजी टावर के कर्मचारी करेंगे हड़ताल
25 से निजी टावर के कर्मचारी करेंगे हड़ताल नवादा कार्यालय. एक प्राइवेट संचार कंपनी के टावर केयर टेकर व कामगार कल्याण समित के मांगों के आधार पर कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिये जाने से कामगारों में काफी रोष है. टावर कामगार के सदस्यों ने शुक्रवार को एक बैठक कर कामगार समिति से […]
25 से निजी टावर के कर्मचारी करेंगे हड़ताल नवादा कार्यालय. एक प्राइवेट संचार कंपनी के टावर केयर टेकर व कामगार कल्याण समित के मांगों के आधार पर कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिये जाने से कामगारों में काफी रोष है. टावर कामगार के सदस्यों ने शुक्रवार को एक बैठक कर कामगार समिति से जुड़े मुद्दों को उठाया व 20 दिसंबर को पुन: बैठक करने का निर्णय लिया. सदस्यों ने बताया कि 20 को समुचित जवाब नहीं मिल पाता है, तो कामगार समिति से जुड़े सदस्य 25 दिसंबर से उस कंपनी का टावर बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. गौरतलब है कि टावर कामगार संघ के सदस्य पिछले तीन सालों से अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. परंतु, कंपनी की ओर से समुचित आश्वासन नहीं मिलने पर टावर संघ के सदस्य आंदोलन करने को बाध्य है. समिति से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि टावर में तीन केयर टेकर की नौकरी बहाल की जाये. हरेक कामगार को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी प्रदान की जाये. केयर टेकिंग एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया जाये. 60 दिनों के अंदर जवाब नहीं मिलने पर संघ के सदस्य आंदोलन करने को बाध्य हैं.