डॉ गीता सन्हिा को मिला प्रभार
डाॅ गीता सिन्हा को मिला प्रभार नवादा (नगर). पटना हाइ कोर्ट के आदेश के बाद नवादा के राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज की प्राचार्या डाॅ शीला सिंह ने अपना प्रभार कॉलेज की वरीय प्राध्यापक डाॅ गीता सिन्हा को सौंपा. प्रभार दिये जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कॉलेज की डाॅ शारदा […]
डाॅ गीता सिन्हा को मिला प्रभार नवादा (नगर). पटना हाइ कोर्ट के आदेश के बाद नवादा के राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज की प्राचार्या डाॅ शीला सिंह ने अपना प्रभार कॉलेज की वरीय प्राध्यापक डाॅ गीता सिन्हा को सौंपा. प्रभार दिये जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कॉलेज की डाॅ शारदा सिन्हा, डाॅ नरेश चंद्र सिन्हा, डाॅ महेंद्र प्रसाद, डाॅ आरती रानी साह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, आशिश कुमार, मंटू कुमार, दिनेश सिंह आदि ने नये प्रभारी प्राचार्या डाॅ गीता सिन्हा को बधाई दिया व कॉलेज के विकास, पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जतायी.