मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार
मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगाररजौली. विभागीय उदासीनता व रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन जारी है. पलायन रोकने के उद्देश्य से प्रारंभ मनरेगा भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. प्रखंड के पदाधिकारियों से लेकर पंचायत में जनप्रतिनिधियों व रोजगार सेवक मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए किसी प्रकार का प्रयास […]
मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगाररजौली. विभागीय उदासीनता व रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन जारी है. पलायन रोकने के उद्देश्य से प्रारंभ मनरेगा भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. प्रखंड के पदाधिकारियों से लेकर पंचायत में जनप्रतिनिधियों व रोजगार सेवक मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं कर रहें हैं. उदास मजदूर रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों का रूख कर रहे हैं. गौरतलब है कि रजौली प्रखंड के अन्य क्षेत्रों के मजदूर के साथ-साथ खेतिहर मजदूर की संख्या अधिक है. रजौली बस स्टैंड पर इन दिनों धन उपार्जन के लिए दूसरे प्रदेशों को जानेवाले मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है. कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे बड़े शहरों में जाने वाले मजदूर रोजगार गारंटी योजना की पोल खोल रहे हैं.