फाइलेरिया उन्मूलन की दवा कल से

फाइलेरिया उन्मूलन की दवा कल से नारदीगंज. सार्वजनिक दवा सेवन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए फाइलेरिया व अल्बेंडाजोल की दवा गोली खिलाने का काम 14 से 16 दिसंबर तक किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आशा को लगाया गया है. उक्त रोग की दवा सभी आशा को उपलब्ध करा दिया गया है. इनको घर-घर जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

फाइलेरिया उन्मूलन की दवा कल से नारदीगंज. सार्वजनिक दवा सेवन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए फाइलेरिया व अल्बेंडाजोल की दवा गोली खिलाने का काम 14 से 16 दिसंबर तक किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आशा को लगाया गया है. उक्त रोग की दवा सभी आशा को उपलब्ध करा दिया गया है. इनको घर-घर जाकर दवा खिलाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाघिकारी डाॅ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आशा को प्रशिक्षण दिया गया है. इसमे दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक गोली, पांच से 14 वर्ष को दो गोली व 14 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों को फाइलेरिया की तीन गोली दी जायेगी. साथ ही अल्बेंडाजोल की एक गोली दो वर्ष से ऊपर आयु वाले सभी लोगों को खिलाने की जिम्मेवारी दी गयी है. एहतियात के तौर पर गर्भवती, गंभीर रोग से ग्रसित रोगी के अलावा दो वर्ष से नीचे वाले बच्चों को दवा नहीं देने के साथ किसी भी व्यक्ति को खाली पेट में दवा का सेवन नहीं करने का निर्देश दिया गया है. विभाग देश से फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है. इस लिए साल में एक बार फाइलेरिया की दवा सभी लोगों को लेने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version