गावों में रहती है असली प्रतिभा
गावों में रहती है असली प्रतिभा कुंज में राघो महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट शुरू उद्घाटन मैच में कुम्हरावां ने कुंजैला को हराया रोह. प्रखंड के श्री दुर्गा मंदिर मैदान कुंज के प्रांगण में राघो महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कामरान ने कहा कि असली प्रतिभा गांव […]
गावों में रहती है असली प्रतिभा कुंज में राघो महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट शुरू उद्घाटन मैच में कुम्हरावां ने कुंजैला को हराया रोह. प्रखंड के श्री दुर्गा मंदिर मैदान कुंज के प्रांगण में राघो महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कामरान ने कहा कि असली प्रतिभा गांव में निवास करती है. गांव के प्रतिभाओं के निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता सोने पे सुहागा का काम करती है. इसके पूर्व खिलाड़ियों के हाथों में तिरंगा थमा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. खिलाड़ियों ने तिरंगा लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगा कर सामाजिक एकता को प्रदर्शित किया. जिला पार्षद अर्जुन राम ने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता पनपती है. इसके पहले कुंजैला के कप्तान मनोज कुमार ने टाॅस जीत कर बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाया. कुम्हरावां डीह की टीम कप्तान मोहम्मद दिलनवाज के निर्देशन में खेलते हुए दो ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया. विजयी टीम के खिलाड़ी को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार संयोजक अविनाश कुमार निराला ने दिया. मैच में एंपायर की भूमिका में चुनचुन वर्मा व विकास पटेल, स्कोरर रोहित कुमार, सुंदरम कुमार व कमेंटेटर मुकेश पटेल, श्यामराज वर्मा थे. मौके पर मुखिया अनिरुद्ध सिंह, पैक्स अध्यक्ष समीर कुमार मुन्ना, इंद्रजीत सिंह, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, संदीप कुमार सोनू, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.